सत्यार्थ न्यूज़भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
धरणीधर जन्मोत्सव पर धाकड़ समाज के युवाओं ने निकाली रैली_
वाहन रैली का फूल बरसा कर किया स्वागत_
भीलवाड़ा _
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि बलराम जी को समर्पित है। जो कृषि, कर्म और बल के देवता हैं। इस दिन श्रद्धा भाव से बलदाऊ जी की पूजा की जाती है। सनातन शास्त्रों में वर्णित है कि भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई धरणीधर बलराम जी का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को हुआ था। इस शुभ अवसर पर बलराम जयंती मनाई जाती है। धार्मिक मत है कि बलराम जी की पूजा करने से साधक के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
आज धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान धरणीधर के जन्मोत्सव के अवसर पर सरथला चारभुजा नाथ मंदिर से वाहन रैली शुरू हुई।
वाहन रैली का शुभारंभ धाकड़ समाज के राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व जिलाप्रमुख इंजीनियर कन्हैयालाल धाकड़ ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की।
वाहन रैली का काछोला में पहुंचने पर पूर्व जिलाप्रमुख इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ धाकड़, उप प्रधान बंटी धाकड़ युवा संगठन के अध्यक्ष लादूलाल धाकड़, धाकड़ समाज द्वारा निर्मित शिव मंदिर विकास एवं प्रबंध समिति त्रिवेणी संगम के सदस्य कन्हैयालाल धाकड़ पूर्व सरपंच भंवरलाल धाकड़ पंचायत समिति सदस्य रामेश्वरलाल धाकड़ धाकड़ युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष रामपाल धाकड़ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रामफूल धाकड़, आदि धाकड़ समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला काछोला द्वारा सर्वसमाज के सानिध्य में स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर गौशाला के सचिव डॉ एनके सोनी अब्दुल सलाम रंगरेज निलेश कुमार मंत्री पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनीष मेघवंशी भवानी शंकर बैरवा कैलाश धाकड़ जीतू धाकड़ जगदीश धाकड आदि उपस्थित थे।
रैली धामनिया, मानपुरा, गोपालपुरा होते हुए त्रिवेणी संगम पर पहुंचेगी। जहां पर पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम का समापन होगा।