स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक पंडित ब्रजभूषण मिश्र ग्रामवासी दादा जी की 125वीं जयंती समारोह कल
(सोन नदी के तट पर चोपन स्थित ग्रामवासी सेवा आश्रम में होगा आयोजन)
सोनभद्र /संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र । राष्ट्रभक्त, प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक एवं निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकार पंडित ब्रजभूषण मिश्र ग्रामवासी दादा की 125 वीं जयंती पर सोन नदी के तट पर चोपन स्थित ग्रामवासी सेवा आश्रम में कल 27 अगस्त को भव्य जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा उक्त जानकारी पंडित ब्रजभूषण मिश्र कृपाली स्मृति संस्थान लखनऊ की महासचिव एवं ग्रामवासी सेवा आश्रम चोपन की प्रमुख संस्थापिका शुभाशा मिश्रा ने रविवार को दी। उन्होंने बताया है कि आश्रम परिसर में आयोजित जयंती समारोह में जहां एक पत्रकार और एक साहित्यकार को हर वर्ष की भांति ग्रामवासी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा वहीं ग्रामवासी दादा जी के संस्मरणों पर आधारित एक पुस्तक एवं ग्रामवासी अखबार का बहुरंगी विशेषांक लोकार्पित किया जाएगा। आयोजन समिति की महासचिव एवं आश्रम की संस्थापिका शुभाशा मिश्रा ने यह भी बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि लक्ष्मीकांत त्रिपाठी एडिशनल कमिश्नर ग्रेड- 2 राज्य एवं सेवा कर सोनभद्र होंगे तथा कार्यक्रम का संचालन दादा जी के परम स्नेही एवं सोन साहित्य संगम के संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र करेंगे। उन्होंने आगे-यह भी जानकारी देते हुए कहा कि उक्त जयंती समारोह में दादा जी के परिजन, ग्रामवासी सेवा आश्रम से जुड़े सम्मानित पदाधिकारी और सदस्यों के साथ ही दादा जी के स्नेही स्वजन बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि कल 27 अगस्त को 12:00 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर इस ऐतिहासिक जयंती एवं पुस्तक लोकार्पण एवं सम्मान समारोह को सफल बनावे।