• मुगलसराय पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार कई थानों पर दर्ज था इसके खिलाफ चोरी का मुकदमा
चंदौली : जिले के मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा रेलवे जीटीआर ओवर ब्रिज के पास से 1 चोर को चोरी की 1 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही। बताया जा रहा है कि अभियुक्त के विरुद्ध कई थानों पर चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 349/2024 धारा 317(2) बी0एन0एस0 थाना मुगलसराय जनपद चंदौली के तहत शातिर अभियुक्त राहुल पासवान पुत्र स्व0 राजेन्द्र पासवान निवासी उसमानपुर अलीपुर थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी को मुखबिर खास की सूचना पर आज चोरी की 01 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।जानकारी के अनुसार आज उप निरीक्षक ब्रम्हाशंकर राय मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो मुगलसराय व बनारस के भीड़भाड़ वाले स्थानो पर मोबाइल की चोरी व महिलाओं की गले की चैन चुराने का काम करता है। आज दिन में कई बार कस्बा क्षेत्र में दिखाई दिया है। और वह रात्रि में कही न कही मोबाइल चोरी करने वाला है। चोरी ही उसका पेशा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा रेलवे जीटीआर ओवर ब्रिज के पास से अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 349/2024 धारा 317(2) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै घुमघुम कर मुगलसराय,बनारस व कैंट स्टेशन जाकर भीडभाड़ जगहो पर मोबाइल व महिलाओ के गले की चैन चुराकर जीवन यापन करता हूँ। यही मेरा धंधा व जीवन यापन का जरिया है।
आपराधिक इतिहास :
1. मुकदमा अपराध संख्या- 383/2022 धारा 120बी/379/41/411/414 भारतीय दंड विधान थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
2. 2. मुकदमा अपराध संख्या- 192/2022 धारा 380/411 भारतीय दंड विधान थाना जैतपुरा जनपद काशी (कमिश्नरेट वाराणसी)
3. मुकदमा अपराध संख्या- 195//2022 धारा 379/411 भारतीय दंड विधान थाना रामनगर जनपद काशी (कमिश्नरेट वाराणसी)
4. मुकदमा अपराध संख्या- 214/2022 धारा 379/411 भारतीय दंड विधान थाना रामनगर जनपद काशी (कमिश्नरेट वाराणसी)
5. मुकदमा अपराध संख्या- 270/2022 धारा 379/411 भारतीय दंड विधान थाना थाना लंका जनपद काशी (कमिश्नरेट वाराणसी) ।