गुना जिले से संवाददाता बलबीर योगी
देर रात टेकरी मंदिर में घुसे आधा दर्जन बदमाश, गार्ड को बंधक बनाया और चंद मिनटों में हनुमानजी के आभूषण सहित दान पेटी कर ले गए चोरी
घटना के बाद जिलेभर में आक्रोष, मौके पर पहुंची पुलिस ने जुटाए साक्ष्य
(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l जिलेभर की आस्था का केंद्र हनुमान टेकरी मंदिर पर शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात आधा दर्जन के करीब बदमाशों ने घुसकर हनुमानजी के वस्त्राभूषण और दान पेटियां चोरी कर ले गए। घटना करीब रात 2-3 बजे की है। इस दौरान चोर अपने साथ सीसीटीव्ही की टीवीआर भी ले गए। इसके पूर्व भी 18-19 जून 2020 की दरम्यानी रात चोरों ने यहां सेंधमारी कर लाखों के आभूषण और नगदी चोरी कर ले गए थे। जिसका खुलासा पुलिस ने इसी वर्ष मई में किया था। रविवार देर रात हुई चोरी के बाद जिलेभर में श्रद्धालुओं में आक्रोष है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात 2-3 बजे आधा दर्जन के करीब नकाबपोश चोर रैन कोट पहनकर सिद्ध बाबा मंदिर की तरफ से मुख्य मंदिर में दाखिल हुए। यहां ड्यूटीरत दो गार्ड उन्हें देखकर संभल पाते, उसके पहले ही बदमाशों ने उन पर धावा बोल दिया और एक गार्ड को पकडक़र पेड़ से बांध दिया। यह सब देखकर दूसरा गार्ड डर कर …