Advertisement

दतिया में खाद एवं खाद्यान की दुकानों पर खाद्य विभाग ने सघन सर्चिग की

धान्शू गोस्वामी
दतिया

दतिया। दतिया में खाद एवं खाद्यान की दुकानों पर खाद्य विभाग ने सघन सर्चिग की,खाद विक्रेताओं मैं मचा हड़कंप दुकान बंद कर भागे।

दतिया। शासन प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते खाद एवं खाद्यान सामग्री के दुकानदारों पर शनिवार को प्रशासन ने शिकंजा कसा। कलेक्टर संदीप माकिन के निर्देश पर एसवीएम सेवा अशोक अवस्थी के नेतृत्व में दो अलग- अलग टीमों ने अनुभाग के इंदरगढ़ एवं सेवढ़ा कस्बे में सपन सर्चिग सर्चिग की। खास बात यह रही कि जहां भी जांच हुई कुनाकुल कमियां जरूर मिली खास तौर पर खाद विक्रेताओ ने नियमों को बिल्कुल ताक पर रख दिया। अब प्रशासन द्वारा दुकान सील कर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। कार्यवाही की शुरुआत सुबह 10 बजे सेवड़ा में दतिया लहार रोड तिराहे से हुई। या मेसर्स मनोज कुमार खाद बीज भंडार सेवा पर पहुंची टीम को दुकान पर रेट लिस्ट नहीं मिली। जांच में पाया गया कि स्टॉक पंजी तक संधारित नहीं थी। खाद की सर्टिज के कारण प्रशासन में वितरण का रिकॉर्ड 24 घंटे अपडेट रखने के निर्देश दिए थे बावजूद इसके दुकानदार ने वितरण पंजी नहीं बनाई। पौओएस मशीन में भी स्टॉक अपडेट नहीं था। एसडीएम श्री अवस्थी के साथ तहसीलदार फूड ऑफिसर सविता शमां के साथ अन्य रंजीत कुरुनना तहसीलदार राजेंद्र सिंह जाटव कृषि विभाग एसडीओ कोमल सिंह यादव, आईओ पवन शर्मा के दल ने अन्य खाद की दुकान भी चेक की लेकिन सूचना मिलते ही काफी संख्या में खाद विक्रेताओं ने दुकान बंद कर दी। इस बीच हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने संतोष कुमार आग्रवाल को दुकान खुली मिल गई पर वहां विक्रेता मौजूद नहीं मिले इसके बाद प्रशासन में दुकान सील कर दी। इसी क्रम में गायत्री ट्रेडिंग कंपनी इंदरगढ़ के संचालक गोपाल सिंह ठाकुर दुकान पर तो मिले पर उनके द्वारा गोदाम चेक नहीं कराया गया जिसके कारण उनको दुकान भी शील्ड की गई एक अन्य दुकान कृषि खाद बीज भंडार भांडेर रोड इंदरगढ़ को भी जांच हुई जिसमें वितरण स्टॉक पंजी रेट लिस्ट ना मिलने के अलावा अधिक दरों पर विक्रय करने की शिकायत दल के सामने आई।
इसका नेतृत्व भी एसडीएम अवस्थी ने किया पर इसमें
अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दल के आने से ऐसा हड़कंप मचा की दोपहर से देर शाम तक किराना, मिष्ठान कन्फेक्शनरी डेयरी जैसे 70 से अधिक दुकानें बंद हो गईः खाद्य एवं औषधि प्रशासन को टीम द्वारा सेवा में खाद्य संस्थानों में खाय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जपामार कार्रवाई की गई। जिसमें लहर रोड चेकिंग पॉइंट पर दूध से भरे टैंकर को रोक कर उसकी जांच की गई तथा दूध का नमूना सोहित किया गया दूध मालिक का नाम प्रवेंद्र सिंह चौहान था। सदर बाजार स्थित गोपाल ऑयल मिल के मालिक राम प्रकाश गुधा से सरसों के तेल का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया। बस स्टैंड पर स्थित किराना आत्माराम किराना स्टोर से अरहर दाल, शकर, हल्दी, मिर्च, धनिया, साबूदाना, मिक्स मसाले एवं नमक के सैफत जांच हेतु लिए गए। मिलावट के विरुद्ध तारकाईसे व्यापारियों में भय की स्थिति देखी गई दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भाग खड़े हुए बाजार बंद हो जाने से ग्राहकों को सामान खरीदने में कठिनाइयों का सामना कर मौके पर किट द्वारा जांच की गई एक्सपायरी वाले मसाले व फलगी को मौके पर नह कराया तथा दिए गए नमूनों को जांच हेतु राज्य एसडीएम अवस्थी ने रिपोर्ट होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!