सुसनेर : दिनांक : 24.8.2024 दिन : शनिवार सत्यार्थ न्यूज रिपोर्टर मनोज कुमार माली सुसनेर • जीरापुर-सुसनेर राष्ट्रीय राजमार्ग 752 बी के सड़क निर्माण में ठेकेदार अपनी मनमानी से कर रहा घटिया कार्य।
सुसनेर : दिनांक : 24.8.2024 दिन : शनिवार सत्यार्थ न्यूज रिपोर्टर मनोज कुमार माली सुसनेर • जीरापुर-सुसनेर राष्ट्रीय राजमार्ग 752 बी के सड़क निर्माण में ठेकेदार अपनी मनमानी से कर रहा घटिया कार्य।
• जीरापुर-सुसनेर राष्ट्रीय राजमार्ग 752 बी के सड़क निर्माण में ठेकेदार अपनी मनमानी से कर रहा घटिया कार्य।
• मनमानी जगह से मुरम निकालकर शासन को लाखों रूपए की रॉयल्टी का लगा रहे चुना।
सुसनेर। क्षेत्र में जीरापुर-सुसनेर राजमार्ग 752 बी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमे ठेकेदार के द्वारा अपनी मनमानी करते हुए निर्धारित मापदंड के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत लेआउट के अनुसार कार्य न हो पा रहा है। सड़क मार्ग में ठेकेदार द्वारा जगह-जगह मनमानी करते हुए मुरम खोदकर बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए है साथ ही शासन को लाखों रुपए की रॉयल्टी का भी चुना लगाया जा रहा है। इसके लिए ठेकेदार द्वारा मार्ग के दौरान जो ग्राम है उन ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव पर भी दबाव बनाया जा रहा है। मुरम की जगह मिट्टी डालकर रात के समय कार्य कर घटिया निर्माण कर दिया जाता है। सड़क निर्माण के दौरान कई जगह पर्याप्त जगह होने के बाद भी मोड़ को भी सीधा नहीं किया गया है। गाँवो के आसपास जहां सी सी रोड का निर्माण बनाया गया है वहाँ भी लीपापोती कर दी गई है। गाँवो के दोनों ओर जहां नाले बनाए गए है उनमें भी पानी निकासी ठीक से नही की गई जिससे गंदा पानी गावो के रास्तों में जमा हो रहा है। जमा पानी के कारण बदबू और मच्छर पनप रहे है। जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। सम्बंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयो द्वारा यदि इस निर्माण कार्य की जांच की जाए तो घटिया निर्माण की सच्चाई सामने आ सकती है।
जगह-जगह सड़क पर अधूरे निर्माण से आए दिन दुर्घटनाए भी हो रही है। यह समस्या बारिश के चलते और भी गम्भीर हो रही है।