जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक,चुनाव आयोग की सभी हिदायतों का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करें अधिकारी
पलवल-24 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शनिवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में जिला में विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर नियुक्त किए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने को लेकर सभी अधिकारी अपनी चुनाव से संबंधित जो ड्यूटी लगाई गई है, वे उसका बेहतर तरीके से निर्वहन करें।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मतदान बूथों को चेक किया जाए। मतदान केंद्र पर पेयजल, बिजली और शौचालय आदि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर मेडिकल कीट व व्हीलचेयर की सुविधा भी होनी चाहिए। यदि कहीं पर कोई कमी है तो उसको समय रहते पूरा करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को अपने मत का प्रयोग करने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी विधानसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत चुनाव आयोग की सभी हिदायतों का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस भी अधिकारी को जो जिम्मेदारी दी जाती है, उसे निष्ठा एवं ईमानदारी से करें, ताकि चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न करवाया जा सके। चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर कार्य करें।
इस अवसर पर एसडीएम संदीप अग्रवाल, एसडीएम रणवीर सिंह, जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, शुगर मिल के एमडी विशाल, डीईटीसी शोभिनी गुप्ता, सिविल सर्जन डा. जयभगवान जटान, जिला राजस्व अधिकारी बलदेव दांगी, डीएसपी नरेश कुमार, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।