सिविल सर्जन डॉक्टर जय भगवान जाटयान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलावलपुर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर का किया औचक निरीक्षण
पलवल-24 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
सिविल सर्जन डॉक्टर जय भगवान जाटयान द्वारा डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर प्रवीण कुमार व डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर राहुल शर्मा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलावलपुर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलावलपुर पर सारा स्टाफ उपस्थित मिला। अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी मिली।
अस्पताल परिसर के कैंपस में बड़ी-बड़ी घास खड़ी थी जिसे सिविल सर्जन ने एसएमओ डॉ प्रवीण कुमार को 3 दिन में पूरी घास कटवाने के आदेश दिए।
सिविल सर्जन ने प्रसूति कक्ष, आपातकालीन विभाग, वार्ड व पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया तथा सभी स्टाफ के साथ मीटिंग की। मीटिंग के दौरान उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली ।नर्सिंग ऑफिसर को उनके द्वारा अच्छा कार्य करने के लिए उत्साहवर्धन कर शाबाशी दी। इसके बाद सिविल सर्जन अपनी टीम के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर पहुंचे वहां पर सारा स्टाफ उपस्थित मिला। सिविल सर्जन डॉ जय भगवान जाटयान ने अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों की पीठ थपथपा कर शाबाशी दी। पीएचसी पर सारा कार्य अच्छा व संतोष जनक पाया गया।