ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
कामां, डीग
मुख्यमंत्री के गृह जिले में रॉयल्टी ठेकेदार और खनन माफियाओं से 85 लाख रुपए लेकर राजनीतिक पहुंच वाले दलाल ने निकलवाया रास्ता
सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
भरतपुर संभाग, मुख्यमंत्री के गृह जिले में रॉयल्टी ठेकेदार और खनन माफियाओं से 85 लाख रुपए लेकर राजनैतिक पहुंच वाले दलाल ने रास्ता निकलवाया बताया । डीग जिले के कामां विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी के खनन जॉन से अवैध खनन माफियाओं और रॉयल्टी ठेकेदार से 85 लख रुपए लेकर राजनीति में पहुंच रखने वाले एक दलाल ने रास्ता निकलवाया है । सोशल मीडिया में यह खूब वायरल हो रहा है । सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा के सूचनानुसार यह रास्ता खनन माफियाओं और राजनीतिक पहुंच वाले लोगों की मिलीभगत से निकलवाया गया है, नियम विरुद्ध तरीके से हरियाणा के प्रतिबंधित अरावली वन क्षेत्र में रास्ता निकालने पर बसई मेव फिरोजपुर के सरपंच को वन विभाग ने 99, 22500 रूपए का नोटिस थमाया । इस रास्ते के निकलने से पहाड़ी के खनन क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले खनन माफिया इस रास्ते से अवैध खनन का पत्थर चोरी कर आसानी से हरियाणा में ले जायेगें । अब देखना यह है कि हर बार की तरह इस मामले की लीपापोती होती या उच्च स्तरीय जांच होती है ।