सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
आज नवनियुक्त जिलामहा मंत्री भाजपा किसान मोर्चा बीकानेर देहात रतनसिंह राठौड़ केउ एवं जिला उपाध्यक्ष किशन जोशी ने किसान मोर्चा में नवीन दायित्व दिए जाने पर विधायक ताराचंद सारस्वत के बीकानेर स्थित निज निवास पर पहुंचकर पुष्प गुस्छ भेंट कर विधायक सारस्वत का आभार व्यक्त किया। इस दौरान अशोक सिंह सोनियासर, शिवदानसिंह , रजनीकांत सारस्वत भगवान सिंह तंवर उपस्थित रहे।