सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
रुणीचा पैदल यात्री संघ दुलचासर इस बार अपनी 29वीं भव्य पैदल यात्रा 01 सितम्बर रविवार सुबह 6 बजे ढोल नगाड़ो व बाबा की भव्य जोत करके सभी बड़ो का आशीर्वाद लेकर धूमधाम से रवाना होगा। संघ रवानगी से पूर्व संध्या पर 31 अगस्त शनिवार को शाम 4 बजे बाबा के भव्य जागरण का आयोजन होगा जिसमे श्री डूंगरगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार नारायण कालाणी तथा सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार मुकेश कुमार बीकानेरी होंगे। संघ के अध्यक्ष ने सभी भक्तो से निवेदन किया की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर भव्य जागरण व इस वर्ष लगने वाले बाबा के मेले मे पहुंचे रुणीचा पैदल यात्री संघ के माननीय संरक्षक श्री मूलचंद मुंधड़ा एवं अध्यक्ष श्री संदीप मुंधड़ा के सानिध्य मे बाबा रामदेव जी भव्य पैदल यात्रा का आयोजन होगा।