टेकरी रोड चांदशाह बली मैदान पर कथित धार्मिक निर्माण और आयोजन के खिलाफ लामबंद हुआ सकल हिन्दू समाज
गुना जिले से संवाददाता बलबीर योगी
एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर की शिकायत, शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की मांग
(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l बूढ़े बालाजी स्थित टेकरी रोड चांदशाह बली मैदान पर कथित धार्मिक स्थल के निर्माण के खिलाफ लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। शनिवार को सकल हिन्दू समाज के तत्वाधान में हिन्दूवादी संगठनों एवं स्थानीय लोगों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उक्त निर्माण को तत्काल रोकने की मांग की। साथ ही यहां होने वाले एक जलसे को भी रोकने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि बूढ़े बालाजी मैदान नजूल की भूमि हैं। वहाँ पर हिन्दुओं द्वारा वर्षों से दुर्गा माता की झांकी लगाई जा रही है। उसी स्थान पर एक कोने में मजार बना दी गई थी। उसको किसी कार्यक्रम के माध्यम से धीरे धीरे बढ़ाया जा रहा है। प्रशासन इसे रोकने में नाकामयाब है। अभी मुस्लिम समुदाय द्वारा जानबूझकर एक शाम कर्वला के शहीदों के नाम का कार्यक्रम किया जा रहा है, जो अतीत में कभी भी आयोजित नहीं हुआ। जबकि मुस्लिम समुदाय के पास वही पास ही में चांदशाह बली के नाम से चिन्हित स्थान उपलब्ध है। उस स्थान को छोडक़र समुदाय विशेष द्वारा यह नवीन आयोजन किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे सामाजिक सौहार्द बिगाडने की पूर्ण संभावनाए हैं। ज्ञापन में मांग की गई कि उक्त निर्माण और कार्यक्रम की अनुमति न देकर शहर कि शांति व्यवस्था को रखा जाए। वहीं आयोजन समिति में जो लोग कार्य कर रहे है वो कई शहर के अवैध व्यापारों में लिप्त है। ऐसे लोगों पर ठोस कार्यवाही की जाए। जिससे कभी कोई आगे सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे कि कोशिश न करे।