14 सितंबर को लगाई जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक केसों के निपटान का प्रयास किया जायेगा
पलवल-23अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव मेनका सिंह ने कहा कि आगामी 14 सितंबर 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतर केसों के निपटान का प्रयास किया जाएगा। सीजेएम मेनका सिंह ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संंबंध में वीरवार को जिला न्यायिक परिसर में स्थित एडीआर सेंटर के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में कहा कि कि लोक अदालत से संबंधित केसों का विवरण अधिकारी जल्द से जल्द तैयार करवाएं, ताकि इन केसों को आपसी समन्वय के साथ लोक अदालत में निपटाया जा सके। उन्होंने बताया कि मुख्य उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक लंबित व प्री-लेटिगेटिव केसों को लोक अदालत में निपटाया जा सके। सीजेएम ने बताया कि 14 सितंबर को लगाई जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक संबंधी मामले, मनी रिकवरी केस, लेबर डिस्प्यूट, बिजली व पानी बिल के संबंधी मामले, आपराधिक, वैवाहिक सहित अन्य दावे संबंधी केसों का निपटान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों को लोक अदालत के बारे में जानकारी देने के लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जाएं, ताकि ऐसे केसों से संबंधित व्यक्ति के केस का आपसी समन्वय से जल्द निपटारा हो सके और व्यक्ति कोर्ट की लंबित कार्रवाई से छुटकारा मिल सके।
बैठक में जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के अध्यक्ष फूल सिंह, जिला बार एसोसिएशन के उपप्रधान विक्रम, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ओमप्रकाश, श्रम विभाग से सुमित सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।