सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
नाकाबंदी के दौरान कार से40 किलो डोडा चूरा बरामद_
मांडलगढ़ पुलिस की कार्रवाई_
मांडलगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के हुए दौरान एक कार से दो कट्टो में भरें बैग से डोडा चूरा जप्त किया।
मांडलगढ़ पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश पर चलाये जा रहे मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम अभियान के तहत पुलिस टीम ने सुरड़िया बिजली ग्रिड के सामने नाकाबंदी की। इस दौरान एक सिल्वर कलर की अल्टो कार आती दिखाई दी, जिसमें चालक सहित दो लोग बैठे हुए थे। नाकाबंदी देखकर चालक ने कार को कुछ दूरी पर आगे ले जाकर रोक लिया ।
इसके बाद चालक व उसका साथी पैदल भागने लगे।पुलिस ने चालक को दबोच लिया, जबकि उसका साथी खेतों में भाग गया। पुलिस ने पकड़े गये चालक से पूछताछ की तो उसने खुद को पारोली थाने के सांकड़ा निवासी रामसिह राठौड 21 पुत्र रामभंवर सिंह राजपुत बताया। साथ ही चालक ने अपने फरार साथी का नाम माकडिय़ा निवासी भरत सिंह राजपूत बताया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें डोडा-चूरा भरे दो कट्टे मिले। वजन करवाने पर डोडा-चूरा 40 किलो ग्राम पाया गया। पुलिस ने चालक रामसिंह को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी चंद्रप्रभात, दीवान जगदीशचंद्र, जलील अहमद, कांस्टेबल कुलदीप, मदन लाल, गोपाल, मुकेश व अनिल वर्मा ने अंजाम दिया ।