*पुल टुटने से ग्रामीणों के आवागमन में बढ़ी मुसीबत, सरकार से लोगों ने सुरक्षा की मांग।*
सोनभद्र /संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
*म्योरपुर/सोनभद्र*- म्योरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पड़री टोला कमरीडांड़ में बारिश से कमरीडांड़ से म्योरपुर संपर्क मार्ग के बीच बना पुलिया टूट कर बह गया। पुलिया टूट जाने से टोले के रहवासियों का संपर्क मार्ग टूट जाने से हजारों के आबादी वाले लोग मुसीबत में पड़ गए हैं।
फिलहाल आवागमन का कोई अस्थाई व्यवस्था बनता नहीं दिख रहा है। ग्रामीण जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए आगमन के लिए अस्थाई व्यवस्था बनाए जाने की मांग किए हैं।
ग्राम विकास मिशन अध्यक्ष देव किशुन ने बताया कि यह पुलिया सड़क निर्माण के समय 11 वर्ष पूर्व बनाया गया था। जो की भारी बरसात होने के करण तेज बहाव में टूटकर बह गया। बताया गया कि इस संपर्क सड़क के पुल टूट जाने से बोदराडांड़, कमरीडांड़, तीन पहरी, आदि गांवों से अवागमन के लिए संपर्क टूट गया है। जिससे लोगों की आवागमन की मुसीबत खड़ी हो गई है।
कोई अस्थाई व्यवस्था भी नहीं बनाया जा सका जिससे संपर्क मार्ग को जोड़ा जा सके।