Advertisement

कौंधियारा से करछना जाने वाली सड़क हुई गड्ढों में तब्दील

रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) कौंधियारा से करछना जाने वाली सड़क हुई गड्ढों में तब्दील


(प्रयागराज )बीते तीन दिनों में हुई बारिश एक तरफ जहां किसानों के लिए वरदान रही ,वहीं दूसरी ओर आबादी वाले इलाकों में आम जन-जीवन को काफी प्रभावित की है।क्षेत्र मे जगह जगह नाली नहीं होने की वजह से सड़कों में भरा पानी। अकोढ़ा बाजार, पुराना जारी बाजार, पिपरहटा, कौंधियारा बाजार,सिकटहिया लहबरा मार्ग सहित कई जगहों में जल भराव की स्थिति बन गई।निचली बस्तियों के घरों में पानी भर जाने की वजह से लोगों को बाल्टी, डिब्बा आदि की मदद से पानी निकलना पड़ा|
कौंधियारा गाँव से घटवा तक जाने वाली सड़क की दशा बद से बद्तर हो गई है। इस पर बड़े-बड़े गढ्डो में जल भराव के कारण लोगों का पैदल चलना दुश्वार हो गया है।और विभागीय अधिकारी बेखबर बने हुए हैं,बताया जाता है कि कौंधियारा ब्लाक मुख्यालय के नजदीक राम भवन तिराहा पर सड़क तालाब में तब्दील हो गई है और डामर का तो कहीं नामोनिशान तक नहीं है।जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण यहां हर समय यह समस्या बनी रहती है।दो पहिया वाहन चालक व साइकिल सवार आये दिन गिर कर जख्मी हो रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!