कांस्य पदक जीतने पर छात्रा का महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल ने किया किया सम्मान
महुवा / मोहन तिवाड़ी
महवा उपखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा लीना अवाना पुत्री नवल किशोर अवाना निवासी शहदपुर महवा दौसा ने बैंडी इंटरनेशनल टूर्नामेंट मे राजस्थान राज्य की ओर से कांस्य पदक जीतकर अपने विद्यालय जिले और पूरे राज्य का नाम रोशन किया है ।विद्यालय के निदेशक प्रहलाद शर्मा द्वारा छात्रा को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।तथा उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक मोनू शर्मा,प्राचार्या स्वेता वशिष्ठ,राजेश योगी,मनोज कुमार गौतम,रेखा चारण, रवि कांत तिवाड़ी ,नीलम शर्मा,प्रदीप राजावत तथा समस्त स्टॉफ मौजूद था।