। शांति भंग में दो जने गिरफ्तार ।
राशमी। थाना पुलिस ने गुरुवार को शांति भंग के आरोप में बूंदी जिले के दो जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि रवि बैरवा नामक एक जने के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हुआ था। जिसमें कॉल डिटेल निकालने पर बूंदी जिला अंतर्गत रायथल थाना क्षेत्र के गुड्डा मगदु हाल सोपुरियाे की बावड़ी निवासी फोरू लाल पुत्र भंवर लाल बैरवा तथा जितेंद्र पुत्र शांतिलाल बैरवा हाल नैनवा जिला बूंदी के आरोपी से मोबाइल पर संपर्क होने की जानकारी सामने आई। इस पर दोनों मोबाइल धारकों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। रवि बैरवा के बारे में पूछताछ की गई तो जानकारी होने से मना कर दिया। जिस पर पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर रवि से बात होना बताया तो दोनों जने आवेश में आ गए तथा हो हल्ला करने लगे। जिस पर पुलिस ने दोनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।