• एम०ओ० गोरखपुर का फुफेरा भाई बनकर फोन पर अधीक्षक गोला को धमकाया।
डाबरा समाचार से
प्रदीप यादव
प्राप्त सूत्रों के हवाले से
• अधीक्षक ने सी०एम०ओ० की सज्ञान में देते हुए कोतवाल गोला को दिया सूचना,गोला अस्पताल के लोग पड़े दहशत में।
( गोलाबाज़ार गोरखपुर 22 अगस्त )
गोरखपुर जनपद के दक्षिणाचल में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पर तैनात अधीक्षक डा अमरेन्द्र नाथ ठाकुर के मोबाइलपर गुरुवार के दिन शाम समय लगभग चार बजकर बावन मिनट पर 9935489737 नम्बर से अचानक फोन आया । ट्रू कॉलर पर विनोद मिश्रा लिखा हुआ था।जिन्होंने एक मिनट छत्तीस सेकंड तक बेअदबी से सी एम ओ गोरखपुर का फुफेरा भाई बताते हुए असंसदीयभाषा मे अस्पताल की जानकारी लेने के बाद डांट फटकार एवम अनर्गल प्रलाप करने लगा । उसकी बात से आहत होते हुए अधीक्षक की तबियत बिगड़ गयी। इस घटना की सूचना अधीक्षक गोला ने सी एम ओ को देते हुए कोतवाल गोला को उक्त नम्बर की जानकारी कार्यवाही हेतु दे दिया है।इस घटना से अस्पताल के लोग पूरी तरह दहशत में पड़े हुए है।
सनद रहे कि बीते कई बर्ष पूर्व इस अस्पताल पर तैनात डॉक्टर सिन्हा की हत्या अस्पताल केम्पस में ही हो गया था।उसके बाद से अस्पताल की स्थिति बदतर हो गईथी।सुरक्षा की दृष्टि से कोई ब्यवस्था सटीक नही बनी। धीरे धीरे असप्ताल की स्थिति कुछ सुधरी लेकिन उसके बाद अराजकतत्वो द्वारा किये जा रहे इस हरकत से अस्पताल के लोगो मे दहशत का माहौल बन गया है।
इस प्रकरण पर कोतवाल गोला मधुपनाथ मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अधीक्षक गोला द्वारा सूचना मिली है।पुलिस सज्ञान में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही के तरफ अग्रसर है।
सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश गोरखपुर रामदुलारे मौर्य ऑल इंडिया परमिट रिपोर्टर