आदर्श आचार संहिता की हिदायतों के अनुरूप ही किया जाए कार्य
पलवल(हथीन)
कृष्ण कुमार छाबड़ा
एसडीएम संदीप अग्रवाल ने आगामी विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर बुधवार को लघु सचिवालय हथीन में स्थित अपने कार्यालय में विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा आदर्श आचार संहिता के मापदंडों के अनुसार ही कार्य करने के लिए अपना पूर्ण सहयोग करें।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में आगामी 1 अक्तूबर को विधानसभा के चुनाव होने निश्चित हुए हैं। चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने सभी राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से आह्वïन करते हुए कहा कि वे कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और आदर्श आचार संहिता के सभी हिदायतों के अनुरूप ही कार्य करें।एसडीएम ने कहा कि उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला पलवल में आदर्श आचार संहिता की हिदायतों के अनुरूप कार्य करने के कड़े निर्देश जारी किए हैं, इसलिए आदर्श आचार संहिता की पालना की जाए।उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा है कि किसी भी स्थान पर ऐसी गतिविधि देखते ही उसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को सीविजिल एप के माध्यम से दें, ताकि तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जा सके। एसडीएम ने सभी से अपील की है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता 6 अक्तूबर 2024 तक लागू रहेगी। इस दौरान कोई भी व्यक्ति अपने साथ किसी प्रकार का हथियार लेकर न चले। व्यक्ति अपने हथियार तुरंत अपने संबंधित पुलिस थाना में जमा करवा दें। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।