चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के तहत हरियाणा में पुलिस कांस्टेबल और शिक्षक भर्ती परिणामों की घोषणा पर रोक लगाई
पलवल-
कृष्ण कुमार छाबड़ा
हरियाणा में चुनाव आचार संहिता के दौरान हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की सरकारी भर्तियों पर भारत चुनाव आयोग (ECI) ने बड़ा एक्शन लिया है।
ईसीआई ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए राज्य में विधानसभा चुनाव पूरा होने तक हरियाणा में चल रही भर्ती प्रक्रिया के परिणाम की घोषणा पर रोक लगा दी है।
आयोग ने हरियाणा कर्मचारी चयन द्वारा हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 5600 पदों, टीजीटी और पीटीआई के 76 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पर ये कार्रवाई की है।
हरियाणा में विधान सभा चुनाव 1 अक्टूबर को एक ही चरण में होंगे और परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।