इस्कॉन द्वारा पलवल में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव,तैयारियां पूरी
पलवल-22 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, लोगों में जन्माष्टमी को लेकर उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। कान्हा के स्वागत के लिए कृष्णभक्त कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। नए उल्लास और उर्जा से भरपूर त्योहार के इस शुभ अवसर पर पलवल में भी इस्कॉन द्वारा हरे कृष्ण उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं हैं।
ये जानकारी इस्कॉन के पलवल के प्रमुख सेवादार संदीप मुखीजा ने बताया की हर वर्ष की भांति इस्कॉन द्वारा पलवल में जन्माष्टमी 24 अगस्त को हरे कृष्ण उत्सव के नाम से धूमधाम से मनाई जाएगी।
इस बार उत्सव स्थल हुड्डा कम्युनिटी सेंटर,सेक्टर-2 में शाम 5 से शुरू होगा।
इस हरे कृष्ण उत्सव की शुरुआत महाभिषेक,मधुर कीर्तन,कथा,56 भोग,आरती,पुष्पभिषेक,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रसादम के साथ सम्पन्न होगा।
इसके साथ ही सेवादार संदीप मुखीजा जी ने बताया कि इस्कॉन द्वारा पलवल में हुड्डा सेक्टर-2 हाउस नम्बर 892 में साप्ताहिक कार्यक्रम भी चलाया जाता है जो कि हर रविवार को शाम 5 से 7 बजे तक रहता है,इस साप्ताहिक कार्यक्रम में श्रीमद्भागवत गीता के रहस्य जानने के अलावा नृत्य एवं कीर्तन के साथ सवादिष्ट प्रसाद का वितरण बड़े ही प्रेमपूर्वक कराया जाता है।
अधिक जानकारी के लिये 8571919131 और 9017319907 नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।