भीलवाड़ा के सांगानेर में12 वर्षीय बच्चे की करंट से मृत्यु_
एक मार्बल फैक्ट्री में कार्य करने वाले श्रमिक के बेटे की फैक्ट्री में मशीनों से निकल रहे तार को टच करने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा करंट लगने के बाद चीखा और बेहोश हो गया। जिसे परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पीड़ित परिजनों ने सुभाष नगर थाने में प्रदर्शन करते हुए फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
सांगानेर रोड पर लक्ष्मी टाइल्स एवं मिक्सर फैक्ट्री में श्रमिक जसवंत पिता हजारीलाल कोली ने फैक्ट्री मालिक रामेश्वर पिल्लई के खिलाफ सुभाष नगर थाने में एक रिपोर्ट दी है। जिसमें उसने बताया कि वो इस फैक्ट्री में काफी समय से कार्य कर रहा है। फैक्ट्री में जो मशीने लगी हैं। उनकी कोई मेंटेनेंस नहीं है। बिजली के तार निकले हुए हैं । इसके लिए समय-समय पर कई बार फैक्ट्री मालिक को शिकायत की। लेकिन उन्होंने इन उपकरणों को ठीक नहीं करवाया।
आज सुबह मेरा 12 साल का बेटा मोहित स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहा थाऔर मुंह धोने के लिए कमरे से बाहर मशीनों की ओर गया तो एक नीचे गिरे एक बिजली के तार पर उसका पैर छू गया और उसे करंट लग गया।
उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर जब हम बाहर आए तो मोहित बेहोश पड़ा था। आसपास के लोगों का आवाज लगाई और उसे हम लेकर तुरंत महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने फैक्ट्री मालिक को अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार बताते हुए थाने में रिपोर्ट दी । पुलिस ने शव को मॉर्चरी में पहुंचाया। परिजनों ने मोर्चरी के बाहर मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।सूचना मिलने पर सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।