सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.बंद के दौरान दुकानदार से मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज-भारत बंद के दौरान जिले के बञ्जु कस्बे में बाजार बंद करवाने के दौरान एक दुकानदार और कुछ प्रदर्शनकारियों में कहासुनी हो गई। मामले में गर्मागर्मी बढ़ी तो दुकानदार के साथ युवकों द्वारा मारपीट की गई जिससे दुकानदार को चोटें आई। मामले में दुकानदार बज्जु थाना में लिखित परिवाद देकर द्वारा मारपीट के आरोपी कैलाश चंदेल, कालूराम मेघवाल, गणपतराम पुत्र कानाराम, सुरजाराम पुत्र कानाराम, चेतराम मेघवाल, विकास मेघवाल, किसन पुत्र पुराराम व देवाराम पुत्र अखाराम मेघवाल, मनमोहन सोलंकी, राजुराम मेघवाल व 50-60 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। प्रकरण में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान बज्जु थाना के सहायक उप निरीक्षक प्रेमसिंह को सौंपा गया है।
2.23 साल के युवक ने किया सुसाइड, झोपड़ी में लटका मिला शव-जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कोलायत थाना क्षेत्र के कोटड़ी की है। जहां 20 अगस्त की रात कोटड़ी निवासी स्वरुपराम (23) पुत्र फौजीराम ओड ने अपनी झोपड़ी में फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन उसे फंदे से नीचे उतार सरकारी हॉस्पिटल ले गए, जहां चिक्त्सिकों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के ताऊ भंवरलाल ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि 20 अगस्त की रात को स्वरुपराम खाना खाकर सो गया था। सुबह छह बजे घर वाले जगे तब स्वरुपराम अपनी झोपड़ी में फांसी के फंदे पर झूल रहा था। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
3.मासूम भतीजी को प्रताड़ित करने वाली बुआ को भेजा जेल- 09 वर्षीय भतीजी के साथ बर्बरता करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित बुआ को गिरफ्तार कर लिया है। मामला लूणकरणसर से जुड़ा है। जहां पर बीते दिनों 09 वर्षीय अनाथ बालिका के साथ बुआ ने बर्बरता करते हुए गर्म चिमटा उसके शरीर पर दागा। जिसके बाद बच्ची ने अपनी आपबीती स्कूल में बताई ओर घर जाने से मना कर दिया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शांति सोनी को गिरफ्तार किया है। जिसे पुछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से बुआ को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने महिला के घर से बच्ची को दागने के काम में लिए गए चिमटे को बरामद कर लिया है। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर महिला को बीकानेर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।
4.बीकानेर में विषाक्त पदार्थ के संपर्क में आने से दो लोगो की मौत- फसल में कीटनाशक का छिड़काव का करते समय जहरीले पदार्थ के सेवन और सिर में चढ़ जाने से दो लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कालु और खाजूवाला क्षेत्रों से जुड़ी है। कालु थाना क्षेत्र के करणीसर में 42 वर्षीय हजारी राम पुत्र रेवंतराम खेत में फसल पर स्प्रे कर रहा था। इसी दौरान जहरीला स्प्रे उसके सिर में चढ़ गया और लूणकरणसर अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के बेटे पुनमचंद ने मर्ग दर्ज करवायी है। वहीं खाजुवाला थाना क्षेत्र के ग्राम 1 बीजीएम में 42 वर्षीय कपिलदेव पुत्र ओमप्रकाश खेत में फसल को कीटनाशक का छिड़काव करते समय गलती से पानी के डिब्बे से कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिसके चलते तबीयत खराब हो गयी और अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के पिता ओमप्रकाश ने मर्ग दर्ज कर करवाई है।
5.फोन कर बुलाया और ईंट से वार कर फोड़ दिया सिर- फोन कर घर से बुलाने और ईंट से सिर पर वार करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में गोगागेट पिछली गुवाड़ निवासी सलामुद्दीन ने शाहरूख नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जैन स्कूल के पास गंगाशहर रोड़ पर 21 अगस्त की दोपहर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि मेरे भाई को आरोपित का फोन आया और जैन स्कूल के पास बुलाया। वहां जाते ही आरोपित ने ईंट से वार किया ओर सिर फोड़ दिया। जिससे सिर में सात टांके आए है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने मारपीट के बाद कहीं दूसरी जगह ले जाकर छोड़ दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
6.यहां मुरलीधर कॉलोनी के सेक्टर एक की रहने वाली ज्योति स्वामी पत्नी लक्ष्मी नारायण ने मौत को गले लगा लिया। घटना बुधवार दोपहर के समय की है। जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय ज्योति स्वामी गृहिणी थी। उसके एक पुत्र व एक पुत्री है। उसने घर के कमरे में ही फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी मिली है है कि ज्योति मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। उसका इलाज भी चल रहा था। पुलिस ने मर्ग दर्ज की है।
7.इस जगह कार्यालय का ताला तोड़ हजारों रुपए चुराए घटना सीसीटीवी में हुई कैद- ताला तोड़कर कर नकदी चांदी के सिक्के चोरी कर ले जाने का आरोप लगाते हुए बीकासर निवासी पूर्णाराम जाट ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पूर्णाराम ने बताया कि बीकासर में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। एक अज्ञात व्यक्ति कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर घुसा। कार्यालय का सारा सामान बिखेर दिया। वहां रखे 52,800 रुपए नगद तथा चांदी के 7 सिक्के चोरी करके ले गया है। सीसीटीवी में यह घटनाक्रम दर्ज हुआ है।
8.स्वर्णकार युवाओं ने पेश की मानवता की मिशाल, बछड़े को बस के नीचे आने से बचाया-गाय का बछड़ा दुर्घटना का शिकार होने से बाल बाल बच गया। घटना दीनदयाल सर्किल के पास की है। स्वर्णकार समाज के सामाजिक कार्यकर्ता मेघराज मौसूण ने बताया कि वो अपने साथियों के साथ दिनदयाल सर्कील से गुजर रहे थे। तभी वहा एक बस खड़ी दिखाई दी जिसको सुबह कहीं रवाना होना था। उसी समय गाय का एक बछड़ा बस के पास बैठा था जो धीरे धीरे खिसकते हुए बस के नीचे जा पहुंचा और बस के नीचे पंहुचने के बाद खड़ा हो गया। अचानक खड़े होने से वो बस के बीच फस गया। जब तक वो बछड़ा बैठता नहीं, तब तक निकलना संभव नहीं था। तब मेघराज मौसूण ने तुरंत अपने साथियों नारायण मांडण, नेमचंद धुपड़, गणपत मौसूण व एक अन्य व्यक्ति को साथ लेकर आए और सभी ने बछड़े को रेस्क्यू करते हुए बछड़े को सही तरीके से बड़ी मसकत से बस के नीचे से बाहर निकाला। स्वर्णकार समाज की अच्छी पहल हर और तारीफ हो रही है।