• सुसनेर नगर के सिंघई मोहित जैन का मुंबई में होगा सम्मान।
( सुसनेर प्रतिनिधि ) आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के आशीर्वाद से श्री विशुद्धरत्न प्रसन्न मन: श्री 108 प्राणुत जी महाराज एवं शमन रत्न श्री 108 जयेंद्र सागर जी महाराज जी की प्रेरणा एवं सानिध्य में प्रसन्न मन हो गुरु भक्त परिवार एवं प्रसन्न मैन चातुर्मास कमेटी मलाड पूर्व मुंबई के तत्वाधान में समाज में नवीन चेतना जागृति का विस्तार करने के लिए जिन शासन पर आने वाली हर एक बड़ा का डटकर सामना करने वाले सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से जिन शासन की माहिती प्रभाव ना करने के लिए जीनियस ऑफिशल चैनल के फाउंडर का सिंगिंग मोहित जैन सुसनेर का धर्म प्रवाह की उपाधि से धर्म प्रवाहक समारोह के अंतर्गत अलंकृत किया जाएगा उल्लेखनीय है की सिंगल मोहित जैन मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले की विधानसभा सुसनेर के बड़े जीव वाले परिवार के समाजसेवी सदस्य हैं आप ऑल इंडिया जैन जनरलिस्ट संगठन के आगर जिला अध्यक्ष के सुपुत्र हैं इनके पहले भी सामाजिक स्तर पर कई बार सम्मान हो चुके हैं।