Advertisement

एससी/एसटी आरक्षण बंटवारे को लेकर बंद रहे बाजार,

एससी/एसटी आरक्षण बंटवारे को लेकर बंद रहे बाजार, पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट, वही विधानसभा क्षेत्र सिकराय में पूर्व मंत्री भूपेश के नेतृत्व में सौंपा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन

खबर दौसा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी विभिन्न संगठनों ने एसटी/एससी आरक्षण बंटवारे को लेकर भारत बंद का आह्वान किया गया। इस दौरान बंद का व्यापक असर देखा गया। बाजार पूर्णत बंद रहें। वहीं यातायात प्रभावित रहा। भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने अंबेडकर सर्किल से रैली निकाल कर विरोध जताया। वही रैली में पूर्व मंत्री ममता भूपेश भी शामिल रहीं। पूर्व मंत्री भूपेश ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण मामले में उचित पैरवी करे। वहीं आज शांन्ति पूर्ण बंद प्रदर्शन किया गया है। सरकार ने उचित पैरवी नहीं की तो आन्दोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बंद को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामत रखें।
एससी/एसटी आरक्षण को लेकर गत दिनों सर्वोच्च न्यायालय से जारी आदेश के सम्बन्ध में बुधवार को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे की पुलिस द्वारा प्रतिष्ठान पर जाकर बाजार बंद रखवाए।और दिन भर पुलिस सतर्क दिखे।जरूरी सेवाओं की दुकानें खुली रही।वही आरक्षण में छेड़छाड़ और भारत बंद का समर्थन करते हुए कड़ीकोठी , अचलपुरा से सैकड़ो  एसटी, एससी लोगों ने एकत्र हो कर  बैठक आयोजित कर नारेबाजी करते हुए सिकराय उपखंड अधिकारी यसवंत मीना को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे।इस दौरान  विपिन घूमना सरपंच संघ अध्यक्ष,मुरारी लाल मीणा समाज अध्यक्ष ,नाथूलाल घूमना व्यापार मंडल अध्यक्ष ,रामनारायण मीणा ,कालूराम अमर सिंह घूमना ,कालूराम घूमना ,रामावतार गेरोटा , शिवलाल मीना ,विमल मीणा, मुकेश बैरवा ,राजू बेरवा ,पप्पू बेरवा ,रामकेश बेरवा भाजपा  केसु घूमना, गिर्राज नंदोतिया, बाबूलाल मीणा,मुकेश मीणा घूमना,ओमप्रकाश घूमना आदि लोग मौजूद रहे।
वही कस्बे के अलावा अचलपुरा, बहरावंडा, गढ़ोरा, कालाखो में भारत बंद का कोई असर नहीं पड़ा जिससे प्रतिष्ठान खुले रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!