Advertisement

थानों और चौकियों में दलाली करने वालों की अब खैर नहीं, जिला पुलिस चलाएगी विशेष अभियान

थानों और चौकियों में दलाली करने वालों की अब खैर नहीं, जिला पुलिस चलाएगी विशेष अभियान

पलवल-
कृष्ण कुमार छाबड़ा

पुलिस अधीक्षक पलवल श्री चंद्र मोहन ने सभी थानों और चौकियों में समझौता कराने वाले सक्रिय दलालों की सूची बनाने के निर्देश दिए है। निर्देश मिलते ही तुरंत सभी थाने एवं चौकी प्रभारी द्वारा सक्रिय दलालों की एक सूची तैयार की जा रही है। जो शिकायत एवं अपराध से जुड़े मामलों मे समझौता करवाने सहित अन्य मामलों में लेन-देन करते थे। एसपी महोदय द्वारा यह भी आदेश जारी किए गए है कि सुविधा शुल्क के लेनदेन के जरिया (दलालों) पर तुरंत प्रभाव से नकेल कसी जाए। पुलिस अधीक्षक का यह फैसला जिले की जनता के लिए बेहद सुखद और न्यायप्रिय परिणाम लेकर आएगा।

पुलिस अधीक्षक पलवल श्री चंद्र मोहन ने बताया कि अक्सर थानों के बाहर भटकने वाले दलाल शिकायतकर्ता से संपर्क करते हैं उसकी शिकायत पर तुरंत प्रभाव से काम करवाने का भरोसा देते हैं और पुलिस के नाम पर मोटी राशि वसूल करते हैं इससे जहां पुलिस की छवि खराब होती है वहीं भ्रष्टाचार को भी बढावा मिलता है। इसके साथ ही पीड़ित को इंसाफ मिलने की संभावनाएं जहां कम होती हैं, वहीं गलत आदमी द्वारा पैसे के प्रभाव से कानून को बदनाम करने की संभावना बढ जाती हैं। दलालों की थानों में सक्रीयता से कानून किस तरह से प्रभावित होता है और पीड़ित के साथ कैसे नाइंसाफी होती है, इस बात को बेहद बारीकी से समझते हुए जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी को ऐसे लोगों के नाम-पता सहित सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं जो अनावश्यक थाना-चौकियों में घूमते है तथा शिकायतकर्ता या आरोपी पक्ष से संपर्क साध कर पुलिस के नाम पर पैसा ऐंठते है। सभी को स्पष्ट आदेश दिए गए है कि अगर इन लोगों द्वारा पुलिस के नाम पर किसी भी प्रकार के लेनदेन की सूचना मिले तो तुरंत प्रभाव से इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!