जिला सतना
तहसील रामपुर बाघेलान
गाँव लखहा
पुलिस से बेखौफ चोरों ने, लगातार चौथी बार, ग्राम पंचायत लखहा में दिया चोरी को अंजाम
🎯🎯
मामला है रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम लख़हा का, जहाँ एक ही महीने में चोरो नें दीपक तिवारी उर्फ प्रदीप तिवारी, श्रीधर तिवारी बेटा रोहित तिवारी, विजय तिवारी, साकेत तिवारी बेटा उर्फ गुड्डू तिवारी कुल चार लोगों के यहाँ चोरी को अंजाम दिया।।
शासन प्रशासन से बेख़ौफ़ चोर, आये दिन कहीं ना कहीं चोरी, लूट को अंजाम देते रहते हैँ, एक ओर पूरे प्रदेश में सुशासन पर ज़ोर देते प्रदेश के मुख्यमंत्री, दूसरी ओर पुलिस प्रशासन सुशासन पर बट्टा लगा रहे हैँ।।
रामपुर थाना प्रभारी से जब इस सन्दर्भ में बात हुई तो उनका कहना है कि, FIR दर्ज कर ली गई, जाँच चालू है।।
अब देखते हैँ कितने दिन जाँच चलती है और कितने चोर पकडे जाते हैँ।।















Leave a Reply