सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई भादासर दिखनादा तहसील सरदारशहर हाल आडसर बास निवासी प्रेमचंद पुत्र शैराराम शर्मा की करंट लगने से मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई नानूराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। घटना 18 अगस्त को लखासर में हुई। नानूराम ने बताया कि उसका भाई प्रेमचंद जो अपने मित्रों के साथ लखासर में होटल में गया था। जहां विद्युत पोल के पास लघुशंका करने गया। जिससे बिजली के करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।