सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ एक दुःखद खबर सामने आ रही है। जहाँ रात्रि करीब 9 बजे रतनगढ़-बीकानेर डेमू ट्रेन के सामने आने से 50 वर्षीय की मौत हो गई। घटना रेलवे के पिलर नम्बर 411/3 और 411/4 के बीच की है। मृतक ओम सिंह राजपुत दुलचासर निवासी था।शव को पुलिस ने श्रीडूंगरगढ
चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। शेरुणा पुलिस थाना के एएसआई चैनदान ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भाई हरिसिंह पुत्र तन्ने सिंह ने मर्ग दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


















Leave a Reply