Advertisement

हरदोई कारागार में मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार।

हरदोई 

• हरदोई कारागार में मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार।

-मुलाक़ात के लिए कारागार के बाहर लगी बहनों की लम्बी कतारें।

-बहनों ने कारागार पहुंचकर बंदियों के कलाई पर बांधी राखी।

-बहनों ने राखी बांध भाइयों की लंबी आयु की कामना।

-जेल अधीक्षक एससी त्रिपाठी ने बताया अभी तक सवा तीन सौ बहनों ने बंदी भाइयों के बांधी राखी।

-भाइयों के लिए मिठाई न ला पाने वाली बहनों के लिए कारागार प्रशासन ने मिठाई का किया इंतज़ाम।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!