सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
कस्बे के आडसर बास स्थित श्रीराम मंदिर में श्रावण मास के दौरान श्री राम मंदिर सत्संग समिति द्वारा हर रात्रि भजन और कीर्तन का विशेष आयोजन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष श्रीगोपाल तापड़िया ने बताया कि हर दिन नए-नए भजन गायकों द्वारा भजनों की अमृत वर्षा हो रही है। संस्था मंत्री जगदीश राठी ने कहा कि भक्तों का अपार प्यार और स्नेह प्राप्त हो रहा है, जिससे मंदिर प्रांगण में जगह भी कम पड़ रही है। समिति के उपाध्यक्ष श्रीगोपाल मूंधड़ा ने बताया कि आज श्रावण मास के अंतिम सोमवार को पवन कुमार व्यास रामचंद्र राव एण्ड पार्टी द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्ड का भव्य आयोजन किया गया है। आज श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बाबा भोलेनाथ का भव्य विशेष श्रृंगार बाबा महाकाल के रूप में सजाया गया है। बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। बाबा महाकाल का श्रृंगार पूजा डागा ,राधा झालरिया, नंदिनी राठी, सरिता गट्टानी, चित्रा झालरिया, कलू मुंदड़ा व दिव्या झालरिया द्वारा सजाया गया।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- बाबा भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार महाकाल के रूप में सजाया गया