पत्रकार राहुल चौहान
दिनांक:_19/08/24
स्थान:_भोपाल रोड पर काकड़दा फाटे के समीप
भोपाल रोड पर काकड़दा फाटे के समीप कार अनियंत्रित होकर खंती में गिरी, 6 लोगों को लगी चोट– उत्तर प्रदेश से महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन जा रहा था परिवार
– 108 एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया
भौंरासा (मनोज शुक्ला)। भोपाल रोड स्थित काकड़दा फाटे के पास सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में कार अनियंत्रित होकर खंती में उतर गई। हादसे में कार में सवार 6 लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार कुंदा प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश निवासी परिवार के सदस्य कार से उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान भोपाल रोड स्थित काकड़दा फाटे के समीप एक ट्रक चालक ने कार को ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। इससे कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खंती में उतर गई