महुवा थाने मेंसीएलजी की मीटिंग आयोजित
महुवा महुवा थाने में थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में रविवार कोसीएलजी की मीटिंग आयोजित की गई मीटिंग में आगामी त्योहारों के साथ21 अगस्त को एससी-एसटी वर्ग के आरक्षण को लेकर भारत बंद को लेकर चर्चा की गई जिसमें व्यापार मंडल के अध्यक्षों सहित एससी-एसटी समाज के गणमान्य लोगों द्वारा भारत बंद को ध्यान में रखते हुए आगामी 21 अगस्त को व्यापार मंडल से सहयोग मांगा गया जिसमें सर्व सहमति से शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए अपनी मांगों के ज्ञापन को प्रशासन को देने का सुझाव दिया गया
इस दौरान थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी में सभी को राखी के त्यौहार की बधाई देते हुए आगामी आने वाले त्योहार को ध्यान में रखते हुए सीएलजी सदस्यों गण मान्य नागरिकों व्यापारियों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का आह्वान किया
इस अवसर पर जिला सीएलजी सदस्य गोपुत्र अवधेश अवस्थी, रामकिशोर मीना ठेकडा, कपड़े व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश बंसल, कमालपुर सरपंच हजारीलाल मीणा, रामगढ़ सरपंच पिंटू मीणा, पुष्पेंद्र मीणा साथा,मुंशी बारोलिया, खेमचंद किवाड़िया, आबिद कुरैशी, खुदरा सब्जी विक्रेता संघ अध्यक्षखेमा सैनी, फल सब्जी मंडी अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी सहित दर्जनों सीएलजी सदस्य व्यापार मंडल के पदाधिकारी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे