सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
वीरांगनाओं को मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के पर्व पर भेजा संदेश-श्री डूंगरगढ़*
श्रीडूंगरगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीरांगनाओं को रक्षाबंधन के पर्व पर संदेश पत्र, लिफ़ाफे में 2100/- राशि मिठाई, श्रीफल, शॉल भेंट करके याद किया। श्रीडूंगरगढ़ में वीरांगना इंद्रा पत्नी शहीद राकेश कुमार चोटिया,धीरदेसर चोटियान,वीरांगना सुन्दरी पत्नी शहीद हेतराम गोदारा सोनियासर गोदारान के घर श्रीडूंगरगढ़ तहसीलदार राजवीर सिंह,श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा श्रीडूंगरगढ़ विधायक के निजी सचिव भवानी प्रकाश तावणीयां,पार्षद जगदीश गुर्जर पहुंचकर मुख्यमंत्री महोदय का रक्षाबंधन पर्व पर संदेश पत्र और भेंट पहुंचाया।