रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान धार मध्यप्रदेश
धरमपुरी पुलिस ने गुम हुआ मोबाईल CEIR पोर्टल की मदद से लौटाया, युवक ने पुलिस का आभार मानते हुए दिया धन्यवाद..
धरमपुरी – पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को पुलिस ने सीईआई आर पोर्टल की मदद से खोजकर युवक को लौटा दिया, बता दे आवेदक पुनमचंंद पिता लक्ष्मीनारायण ने मोबाइल गुम होने की सूचना आवेदन के माध्यम से दिया था जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए CEIR पोर्टल की मदद से पुलिस ने खोज निकाला और आवेदक के लडके को थाने बुलाकर गुम हुआ मोबाइल उसे वापस लौटा दिया युवक गोपाल ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार माना
इस दौरान थाना प्रभारी संतोष यादव,प्र.आर. 276 श्रीराम पंवार आर.130 सुशिल किराडे व आर.1129 पंकज परमार मौजूद रहे