सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
रक्षाबंधन पर बाजारों में लौटी रौनक_
राखियां, मिठाई और नारियल की हुई जमकर खरीददारी_
रक्षाबंधन भाई बहनों का त्यौहार है । बहने भाई की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र की प्रार्थना करती है। वही भाई उनकी सुरक्षा का वचन देता है।
रक्षाबंधन का पर्व कल उत्साह के साथ मनाया जाएगा। रविवार को बाजारों में रखी और मिठाइयों की दुकान पर भीड़ रही। बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए अपनी मनपसंद की राखियां खरीद रही है। बाजार में₹5 से लेकर ₹500 तक की राखियां बिक रही है। राखी के पर्व को लेकर बाजार में रौनक लौट आई है।
रविवार को छुट्टी का दिन होने पर बाजार में महिलाओं की काफी भीड़ रही। सुबह से महिलाएं बाजार में खरीदी करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंची। ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात अच्छी होने की वजह से मध्यम वर्ग व किसान वर्ग की महिलाएं भी दुकान पर खरीददारी करती नजर आई।
सुबह से बाजार में राखी की दुकानों पर महिलाएं राखी खरीदते हुए नजर आईं।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की कई दुकानों पर विभिन्न नई डिजाइनों में राखी उपलब्ध है। खासकर बच्चों के लिए लाइट, कार्टून छोटा भीम, मोटू पतलू जैसी राखियां भी उपलब्ध है।
एक दुकानदार ने बताया कि राखी पर्व को लेकर बाजार में अलग-अलग तरह की डिजाइनों में राखियां उपलब्ध है। इस वर्ष 10 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की राखियां आई है। जिन्हें महिलाओं द्वारा उत्साह के साथ खरीदा जा रहा है।
राखी के पर्व पर बसों में भी काफी भीड़ रही।
इधर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर रक्षा बंधन के पहले भीड़ देखी गई। गौरतलब है कि राखी पर्व के पहले बहने अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए दूर दराज क्षेत्रों से पहुंचती है। ऐसे में आवाजाही के साधनों में काफी भीड़ रहती है।