दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली रोहिणी सेक्टर 7 पॉकेट डी 12 सांई बाबा मार्कीट मे विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने पानी सप्लाई पाईप लाईन बिछाने के लिए उद्घाटन किया
दिल्ली रोहिणी सेक्टर 7 डी 12 सांई बाबा मार्कीट मे विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने पानी पाईप लाईन बिछाने के लिए नारियल फोड़ा कर उद्घाटन किया सांई बाबा मार्कीट एसोसिएशन पदाधिकारियों और मेंबरों ने विधायक विजेन्द्र गुप्ता को फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया मौजूदगी पर चेयरमैन चौधरी हरपाल सिंह, वाइस चेयरमैन सुरेन्द्र कुमार, अध्यक्ष जितेंद्र भडाणा, महासचिव योगराज आनन्द, कैशियर कैलाश बंसल, वाइस कैशियर मनोज बंसल, जॉइंट सेक्रेटरी सुशील तायल,उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष बिट्टू जैन, भगवान दास, पवन कक्कड़, अशोक कक्कड़, अनमोल, हरीश धूम अंकल, भानु प्रताप, लक्ष्य जीत भड़ाना, मुकेश जैन आदि पदाधिकारियों और मेंबरों ने विधायक विजेन्द्र गुप्ता को सम्मानित किया