• तालाब पट्टा के नाम पर लेखपाल पियूष शुक्ला द्वारा गरीबों से मांगे दस दस हजार रूपये जिला अधिकारी से हुई शिकायत।
रायबरेली महराजगंज ,तहसील क्षेत्र के नीमटीकर निवासी कयी ग्रामीणों ने महराजगंज तहसील में तैनात लेखपाल पियूष शुक्ला द्वारा मच्छपालन और सिंघारा लगाने वाले लोगों से 10,000 दस हजार रूपये की मांग की जबकी ये सभी ग्रामीण 1,000 एक हजार की पर्ची कटा रखें हैं लेखपाल महोदय ने धमकी दी अगर पैसा नहीं दोगे तो हम पट्टा खारिज कर देगे ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी हर्षिता माथुर से की अब देखना है इस घूस खोल लेखपाल पर क्या कार्रवाई होती है।