सत्यार्थ न्यूज़ / मनीष माली की रिपोर्ट
अज्ञात कारणो के चलते युवक ने लगाई फांसी।
अपने ही घर में फन्दे पर झुलता मिला युवक का शव।
सुसनेर। रविवार सुबह समीपस्थ ग्राम छापरिया में एक युवक का शव उसके हि घर में फांसी के फन्दे पर झुलता मिला, जिसकी सुचना परिजनो द्वारा सुसनेर पुलिस को दि गई। सुसनेर पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर शव का पंचनामा बनाया गया, और युवक के शव को पोस्टमार्डम हेतु , नगर के पुराना बस स्टैण्ड स्थित शासकिय सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां मौजुद ड्युटि डाॅक्टरों द्वारा उक्त शव का पोस्टमार्डम किया गया । जिसके बाद शव को परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम छापरिया निवासी गोपाल पिता धन्नालाल उम्र लगभग 30 वर्ष ने गत रात्रि में अपने हि घर में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाई है। सुसनेर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दि है।