महराजगंज भाई – बहन के प्यार और विश्वास का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन 19 अगस्त सोमवार को मनाया जाएगा।राखी को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है।
दुकानदार बाजारों में स्टोन,जरकन,मेटल,और रुद्राक्ष की बनी विभिन्न मॉडलों की राखियों और मिठाइयों से अपनी स्टॉल को सजाए रखे हैं।रविवार को पूरे दिन बाजारों में महिलाओं और लड़कियों की भीड़ राखी तथा मिठाई की दुकानों पर खरीदारी करते दिखीं।