महराजगंज सीएचसी धानी की,राष्ट्रीय ग्रामीण बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मिशन की टीम के कड़ी प्रयास से,नौ वर्षीय छात्रा स्वाति प्रजापति के हृदय का ऑपरेशन हुआ,जो सफल हुआ।प्राथमिक विद्यालय बरगदवा में जांच टीम के दौरान,सिकंदराजीपुर निवासी ध्रुव प्रजापति की 9 वर्षीय बेटी स्वाति प्रजापति को हृदय संबंधी रोग से पीड़ित,मिलने पर जांच टीम ने स्वाति को जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया।जिला संयुक्त चिकित्सालय में स्वाति प्रजापति की जांचोपरांत उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां स्वाति के हार्ट 🫀का चिकित्सकों ने ऑपरेशन किया,जो कामयाब भी रहा।
9 वर्षीय बेटी स्वाति प्रजापति के पिता ध्रुव प्रजापति ने बताया कि,बिटिया इस समय पूरी तरह स्वस्थ है,और अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज से घर लौट आई है।
डॉ.चंद्र प्रकाश चौधरी : सीएचसी अधीक्षक धानी
के मुताबिक स्वाति प्रजापति के हृदय में छिद्र था।प्राथमिक विद्यालय में जांच के दौरान आर. बी. एस.के टीम के डॉ.हरिकेश कुमार को छात्रा स्वाति के बीमारी की जानकारी मिली।उन्होंने छात्रा के परिवारीजनों से वार्ता कर हार्ट 🫀की सर्जरी कराने के लिए रेफर कर दिया। डॉ.चंद्रप्रकाश चौधरी और स्वाति प्रजापति के पिता ध्रुव ने आर. बी. एस. के धानी की पूरी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दिया है।