सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बाईक चोरों के हौसले बुलंद है। यहां श्रीडूंगरगढ़ थाने में जहां दो चोरों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें रिमांड पर लिया गया एवं रिमांड के बाद उन्हें जेल भेजा गया है। फिर भी क्षेत्र में लगातार बाइक चोरियों का सिलसिला जारी है। आज क्षेत्र में 2 बाइक चोरियों के मामले दर्ज हुए है। प्रथम मामले में गांव बरजांगसर में 15 अगस्त को अज्ञात चोरों ने एक दुकान के सामने खड़ी बाइक चुरा ली। पीड़ित राकेश सोनी, गाँव आडसर पुरोहितान निवासी ने पुलिस को बताया कि वह सुबह 10.15 बजे बरजांगसर गांव आया था और अपनी मोटरसाइकिल दुकान के आगे खड़ी कर अंदर गया। एक घंटे बाद वापस आने पर बाइक गायब मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वही दूसरे मामले में गांव जैसलसर निवासी दशरथसिंह राजपुत ने जरीए इस्तगासा अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में दशरथसिंह ने पुलिस को बताया कि वह घुमचक्कर स्थित एयू स्माल फाईनेंस बैंक में काम करता है। गत 16 जुलाई को अपने परिचित की मोटरसाईकिल पर गांव से श्रीडूंगरगढ़ आया था एवं बाईक बैंक के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया था। करीब एक घंटे बाद आफिस से बाहर आया तो वहां मोटरसाईकिल गायब मिली। आस -पास पता करने के बाद वहां स्थित मूथूट फाईनेंस ऑफिस के बहार लगे कैमरों को चैक किया तो एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकिल चुरा कर ले जाता हुआ दिखाई दिया। परिवादी ने इस संबध में पुलिस में अपना परिवाद पूर्व में भी दिया था लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। ऐसे में अब जरीए इस्तगासा मामला दर्ज करवाया है। जिसकी जांच हैडकांस्टेबल लक्ष्मण नेहरा को दी गई है।