• छात्राओं ने डीएम सर को बांधी राखी, लिया सुरक्षा का वचन।
16/08/024
☞ राखी का पर्व बहनों के लिए काफी खास होता है।
☞ 19 अगस्त सोमवार को दिन में 1:25 बजे के,बाद बहनें अपने भाई की कलाई पर,बांधेंगी प्यार की डोर।
महराजगंज रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर, विभिन्न विद्यालयों की दर्जनों छात्राओं ने,जिले के डीएम,एसपी और अपर जिलाधिकारी को राखी बांध कर सुरक्षा का वचन लिया। वरिष्ठ अधिकारियों ने बहनों से खुशी – खुशी राखी बंधवाई और,उनको सुरक्षा का भरोसा देते हुए उपहार और मिठाइयां भेंट की।
जिलाधिकारी अनुनय झा,
एडीएम डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने,छात्राओं की इस प्रयास की भूरी – भूरी प्रशंसा और करते हुए,राखी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।अधिकारीद्वय ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व का मुख्य उद्देश्य भाई – बहन के रिश्तों को मजबूत करता है,और संबंधों में खास मिठास घोलता है।
पुलिस कार्यालय आते वक्त एक छात्रा ने बताया कि,रास्ते में आते समय ओ पहले कुछ समय मायूस थी,but *S.P.सर* के सामने आते ही प्रेम पूर्ण माहौल में *’S.P.Sir’* से बात करके लगा की,वह अपने घर में है,और अपने भाई को राखी बांध रही है।छात्राओं के साथ बातचीत करते हुए कई मौकों पर D.M. सर,A.D.M. सर और एसपी सर,ने मुस्कुराए।और बहनों को सुरक्षा का वचन देते हुए उन्हें उपहार और मिठाइयों को दिया तथा रक्षाबंधन पर्व का शुभकामनाएं एवं बधाई दिया।