बरेली से यूसुफ़ खान की रिपोर्ट
बरेली: कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के ड्राइवर ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में फंदा लगाकर दी जान
के आवला से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार मे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के ड्राइवर ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में फंदा लगाकर जान दे दी। कई फोन के बाद भी कोई जवाब ना आने पर कमरे पर गनर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर ड्राइवर राजवीर को फंदे से निचे उतारा। उसके जेब मे मोबाइल था। कान में हेडफोन भी लगा था।
ऐसे में माना जा रहा है कि ड्राइवर राजवीर किसी से बात करते-करते फंदे पर लटक गया। पुलिस सीडीआर निकलवाई रही है। कोतवाली प्रभारी दिनेश शर्मा के अनुसार राजवीर सिंह बाराबंकी के रसौली के रहने वाला था, जो कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह की गाड़ी चला रहा था। ड्राइवर राजवीर सिंह पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था।