रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान धार मध्यप्रदेश
माही झिर्णेश्वर शिव कांवड़ यात्रा मे उमडा शिव भक्तो का जनसैलाब
राजगढ़ से झिणेश्वर तक निकली कांवड़ यात्रा, 11 हजार अभिमंत्रित रूद्राक्ष का किया वितरण
राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकली कावड यात्रा, 11 हजार अभिमंत्रित रूद्राक्ष का किया वितरण,किया,सद्भावना मंच राजगढ-सरदारपुर द्वारा प्रतिवर्षानुसार निरंतर सातवे वर्ष भी भव्य माही झिर्णेश्वर शिव कावड यात्रा शनिवार को मंशा महादेव शंकर मंदिर मालीपुरा (राजगढ) से सरदारपुर होते हुए झिर्णेश्वर धाम तक निकाली गयी जिसमे महिलाओ एवं बच्चो सहित हजारो की संख्या मे श्रध्दालु शामिल हुए कावड यात्रा सुबह 10 बजे भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर प्रारंभ हुई, विधायक प्रताप ग्रेवाल, नगर परिषद् अध्यक्ष सवेरा महेश जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन, पूर्व अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड आदि कावड, ज्योत एवं धर्म ध्वजा उठाकर सबसे आगे चल रहे थे श्रध्दालु जय भोलेनाथ, जय झिर्णेश्वर के जयद्योश लगा रहे थे एवं हाथो मे भगवा ध्वज उठाकर चल रहे थे कावड यात्रा मे भगवान झिर्णेश्वर महादेव की झांकी भी आकर्षण का केन्द्र रही, तो वही भोलेनाथ-अघोरी ग्रुप द्वारा भी चलित वाहन पर शानदार प्रस्तुती दी गई कावड यात्रा राजगढ मे ब्राम्हण मोहल्ला, तीन बत्ती चैराहा, लाल दरवाजा, चबुतरा चैक, लोहार मंदिर वाली गली, तिलक मार्ग, मैन चैपाटी, पुराना बस स्टैण्ड, मण्डी रोड से सरदारपुर मे माही नदी, सरदारपुरा चैपाटी, पंचमुखी चैराहा, बस स्टैण्ड, मुख्य बाजार होते हुए झिर्णेश्वर धाम पर पहुंची जहां पर माही नदी के जल से जलाभिषेक किया गया, कावड यात्रा के संयोजक एवं क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल सहित सद्भावना मंच के सदस्यो द्वारा महाआरती कर महाप्रसादी वितरीत की गई, बाण्डीखाली धाम के कैलाशगिरीजी महाराज, झिर्णेश्वर धाम के भारतदास महाराज के पावन सानिध्य मे सद्भावना मंच द्वारा शिव भक्तो को अभिमंत्रित 11 हजार रूद्राक्ष का वितरण किया गया। साथ ही इस वर्ष सरदारपुर तहसील मे विभीन्न ग्रामो से निकाली गई कावड यात्राओ के प्रमुखो का भी सद्भावना मंच द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया कावड यात्रा का राजगढ एवं सरदारपुर मे विभीन्न सामाजिक, धार्मिक अन्य मंचो द्वारा विभीन्न प्रमुख मार्गो एवं चौराहों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया तथा कई स्थानो पर श्रृध्दालुओ के लिए स्वलपाहार की व्यवस्था भी की गई। कावड यात्रा के समापन स्थल झिर्णेश्वर धाम पर झिर्णेश्वर धाम समिति का भी विशेष सहयोग रहा
इस दौरान सरदारपुर न.प. अध्यक्ष मिनाक्षी अर्पित ग्रेवाल, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चैहान, जीवनसिंह सिसौदिया, अंतरसिंह पुजारी, राधेश्याम मुवेल, रोहित कामदार, पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, रतनलाल पडियार, मोहनलाल मुकाती, निलेश सिंगार, बलराम मकवाना, राजेश गुण्डिया, भारत सिंगार, संजय जायसवाल, प्रमोदराज जैन, राजेन्द्र लोहार, भानुप्रतापसिंह, मैना मारू, तुलसाबाई, मांगीलाल गाजी, गोपाल यादव, नरसिंहदास बैरागी, कालु यादव, आंशु शर्मा, समरथ जाट, भेरूसिंह बडगोता, चन्दर पटेल, प्रतापसिंह राठौर, जालमसिंह मोरी, मुकेश मेडा, भीलु खराडी, आत्माराम सिंगार, गोपाल डामर, शिवांग ग्रेवाल, मोहन डावर, शंकर मामा, संजय ठाकुर, शनि सिसौदिया, प्रवीण जैन, अर्जुन गेहलोत, परवेज लोदी, बबलु सोनेर, समरथ मारू, प्रभु सिंगार, गणेश नागर, गजराज भूरिया, अरविन्द जाट, गोपाल सौलंकी, राजेसिंह भुरिया, सीताराम पटेल, केकडिया डामोर, जितेन्द्र सिंगार, दिनेश पाठक, मोहित जाट, जीवन धाकड, दीपक भाबर, तुषार गौराना, भरत देवडा, सोहन ग्रेवाल, जामसिंह अजनार, राहुल ग्रेवाल आदि श्रृध्दालु उपस्थित थे