ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
नगर, भरतपुर
समता आन्दोलन की मीटिंग हुई
समता आंदोलन समिति नगर की विशेष मीटिंग का आयोजन श्री ब्राम्हण समाज धर्मशाला पर रखी गई ,जिसमें आगामी दो /तीन माह में डीग जिला स्तर की महत्वपूर्ण बृहत मीटिंग आयोजित कराने पर चर्चा की गई एवम कार्यकारणी का विस्तार किया गया | संगठन को गति प्रदान करने के बारे में उपयोगी व सकारात्मक सुझावों पर चिंतन किया गया | वर्तमान अध्यक्ष श्री दिनेश कटारा, ने उक्त समिति का नीति पत्र सबको समझाया एवम एक एक प्रति सभी सदस्यों को उपलब्ध कराई गई | नव नियुक्त कार्यकारणी में उपाध्यक्ष श्री नंद किशोर शर्मा ( ret गिरदावर ) व महामंत्री श्री महेंद्र सिंह शर्मा तथा कोषाध्यक्ष श्री गगन शर्मा , सलाहकार के रूप में श्री सुखानंद शर्मा को कार्यभार सौंपा | श्री कमल नंबर दार को संगरक्षक तथा युवा प्रकोष्ठ का दायित्व श्री मनीष शर्मा, तनुज तिवारी श्री गौरव कटारा, श्री संजय शर्मा, श्री गौरीशंकर पचौरी को दिया गया | गायत्री मंत्र सस्वर बोला गया ताकि सबको सद्बुद्धि मिले तथा मीटिंग समापन पर स्वल्पाहार रखा गया | श्री कमल नंबर दार ने सभी का इस अवसर पर हार्दिक आभार व्यक्त किया