ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
बयाना, भरतपुर
मुन्नासिंह जादौन बने, भारतीय किसान संघ बयाना के अध्यक्ष
भारतीय किसान संघ तहसील बयाना की नवीन कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष रमनसिंह कसौदा की अध्यक्षता में गुर्जर मार्केट बयाना में किया गया l भारतीय किसान संघ प्रवक्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी इंजीनियर घमंडीसिंह नहारौली ने बताया कि भारतीय किसान संघ तहसील बयाना का अध्यक्ष मुन्नासिंह जादौन को सर्वसम्मति से 3 साल के लिए चुना गया l प्रांतीय सदस्य मोहनसिंह ने नवनियुक्त अध्यक्ष का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया l नवीन कार्यकारिणी में तहसील संरक्षक सुब्धिसिंह कारकारी एवं लोकतंत्रसेनानी नारायणसिंह धाकड़ मंत्री एवं मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र जांगिड़ उपाध्यक्ष लज्जाराम पटेल एवं विजेंद्रसिंह, बनेसिंह, अनिल, भरतलाल मीणा, चरणसिंह कैप्टन जयसिंह फौजदार, गोविंद शर्मा, दिलीप कसाना, भगवानसिंह, माधवसिंह, भागसिंह, रूपेश धाकड़, राम भरोसी गर्जर आदि नियुक्त किए गए l इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य जिला अध्यक्ष रमनसिंह कसौदा, मोहनसिंह सेत जगतार सिंह, इंजीनियर घमंडीसिंह, लाखन अणिपुर आदि मौजूद रहे l