रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान धार मध्यप्रदेश
कोलकाता में हुई महिला डॉक्टर की हुई वीभत्स हत्या के विरोध में ,जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने पूरे जिले में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिये
धार – जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक शास्त्री के नैतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम द्वारा कलेक्टर को संबोधित करते हुए तहसीलदार श्री दिनेश उईके को नगर के केमिस्टों ने ज्ञापन दिया साथ जिला केमिस्ट के आवाहन पर सभी तहसीलों में वहाँ की इकाइयों ने ज्ञापन दिये
ज्ञापन में बताया की विगत दिनों आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता की युवा पोस्ट ग्रेजुएट ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर का वीभत्स तरीके से रेप व मर्डर 9 तारीख की रात को हुआ जिससे सारा देश वह चिकित्सा जगत सदमे में है
इससे उत्पन्न स्थिति को कोलकाता कॉलेज प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा जानबूझकर हल्के में लिया गया व जांच पड़ताल में जानबूझकर लेट लतीफी की गई व जारी है पुलिस प्रशासन के देखरेख में ही अनियंत्रित और असामाजिक गुंडों द्वारा सबूत के साथ छेड़छाड़ की गई वह जारी है, गुंडो की भीड़ ने उस हिस्से में भी तोड़फोड़ की जहां मृतक पीड़िता का शव रखा था
कोलकाता हाई कोर्ट भी पुलिस प्रशासन की पड़ताल से संतुष्ट नहीं थी व उन्होंने जांच को सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों पर भीड़ द्वारा हमला भी किया जाकर दहशत का माहौल पैदा किया गया
इन सब तथ्यों को ध्यान में रखते हुए इस घृणित कृत्य के विरोध में आई.एम.ए. धार का जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अपना पूर्ण समर्थन देती हैं
प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन का वाचन नगर सचिव पंकज बोराना ने किया ज्ञापन देने वालों में सर्वश्री संरक्षक दीपक शर्मा , सचिव आशीष बाँगर , पीआरओ निलेश जैन , राजेंद्र (अन्ना )जायसवाल , राजेंद्र जैन , पंकज जैन , राजेश मित्तल , शैलेंद्र मानवत , रईस , जावेद ,नितिन शिवहरे सहित अनेक शहर के कई केमिस्ट उपस्थित थे उक्त जानकारी पीआरओ निलेश जैन ने दी