दो विद्यालयों में स्वचालित विद्युत घंटी भेंट
भीम-देवगढ़ क्षेत्र के फूली बाई भैरुलाल नाहर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दिवेर एवं जीरण पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रतना का गुड़ा में मिशन नींव सेवा संस्थान रतना का गुड़ा के भामाशाह धर्मेंद्र सिंह की तरफ से स्वचालित विद्युत घंटी भेंट की गई । संस्थापक डॉ. जसवंत लाल खटीक ने बताया कि दोनों घंटी 26000 लागत की है और नवाचार के रूप में इस घंटी से अब स्वचालित कालांश लगेंगे । इस पुनीत कार्य हेतु दिवेर प्रधानाचार्य गणेश राम बुनकर और रतना का गुड़ा प्रधानाध्यापक नाहर सिंह चौहान ने भामाशाह का स्वागत अभिनन्दन कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।
संवाददाता: अशोककुमार चंदेल सत्यार्थ न्यूज़ अहमदाबाद